पूणे

टाटा मोटर्स ने बेंगलुरु में पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा दिया

टाटा मोटर्स ने बेंगलुरु में पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा दिया

पुणे: वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स को बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (बीएमटीसी) से 148 इलेक्ट्रिक बसों के लिये एक अतिरिक्‍त ऑर्डर मिला है। टाटा मोटर्स के पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सब्सिडिएरी टीएमएल स्‍मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्‍यूशंस लि. 12 वर्षों की अवधि के लिये टाटा स्‍टारबस ईवी 12-मीटर लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति, परिचालन एवं रख-रखाव की जिम्‍मेदारी निभाएगी। इससे पहले कंपनी को 921 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला था, जिनमें से ज्यादातर की डिलीवरी हो चुकी है और बीएमटीसी द्वारा 95% से अधिक अपटाइम के साथ इन्‍हें सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है।

 

 

 

टाटा स्टारबस ईवी बेहतरीन डिजाइन और आधुनिक सुविधाओं के साथ एक टिकाऊ और आरामदायक यात्रा प्रदान करती है। शून्य-उत्सर्जन वाली ये इलेक्ट्रिक बसें नई पीढ़ी के आर्किटेक्चर पर आधारित हैं। इनकी उन्नत बैटरी प्रणाली बेंगलुरु में सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक शहरी यात्रा को सुनिश्चित करती है।

 

 

 

बीएमटीसी के एमडी, आईएएस श्री रामाचंद्रन आर. ने कहा, ‘‘इन 148 इलेक्ट्रिक बसों के लिये टाटा मोटर्स के साथ अपनी भागीदारी को और मजबूत करते हुए हम काफी खुश हैं। ये बसें हमारे फ्लीट को आधुनिक बनाएंगी और इनका प्रदर्शन बेजोड़ रहा है। टाटा की इलेक्ट्रिक बसें एक स्‍थायी और बेहतरीन सार्वजनिक परिवहन के लिये हमारी प्रतिबद्धता से मेल खाती हैं। हमारे पास ज्‍यादा ई-बसें होने से हमारी क्षमता काफी बढ़ जाएगी और हम बेंगलुरु के नागरिकों को पर्यावरण के अनुकूल, आरामदायक तथा भरोसेमंद सेवाएं प्रदान कर सकेंगे।’’

 

 

 

टीएमएल स्‍मार्ट सिटी मोबिलिटी सॉल्‍यूशंस लिमिटेड के सीईओ एवं एमडी श्री असीम कुमार मुखोपाध्‍याय ने कहा, ‘‘हमारे ई-यातायात समाधानों पर बीएमटीसी ने लगातार जो भरोसा रखा है, उससे हम सम्‍मानित हुए हैं। इन 148 अतिरिक्त बसों का ऑर्डर हमारे स्टारबस ईवी की प्रमाणित सफलता और बेंगलुरु के शहरी परिवेश में दिखाई गई परिचालन उत्कृष्टता का प्रमाण है। हम अभिनव समाधानों की आपूर्ति को लेकर प्रतिबद्ध हैं, ताकि समाज और पर्यावरण, दोनों का फायदा हो।‘’

 

 

 

अभी तक, टाटा मोटर्स की ई-बसें अकेले बेंगलुरु में ही 2.5 करोड़ किलोमीटर से ज्‍यादा चल चुकी हैं। टेलपाइप से होने वाले उत्‍सर्जन को काफी कम करने में इसका बड़ा योगदान रहा है और इनकी मदद से लगभग टन CO2 कम हुई है। बेंगलुरु में टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक बसों का सफल होना नवाचार और स्‍थायित्‍व के लिये कंपनी का समर्पण दिखाता है। कंपनी यातायात के आधुनिक समाधानों द्वारा शहरी जीवन को बेहतर बनाना चाहती है।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button