अस्पताल भवनों का निर्माण समय सीमा में पूरा कराएं – कलेक्टर
रीवा आलोक कुमार तिवारी. कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीकृत विभिन्न अस्पतालों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों के जारी निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा कराएं। सभी नवीन निर्माण कार्यों के लिए जमीन आवंटित कर दी गई है। जवा और सेमरिया में सिविल अस्पताल भवन का निर्माण लगभग पूरा हो रहा है। शेष कार्य पूरा करके आगामी मार्च माह तक इसे हैण्डओवर करें। जिले में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के लिए जिन स्थानों में दानपत्र से भूमि मिली है उनमें खसरे में स्वास्थ्य विभाग का नाम दर्ज कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल में जारी नवीन ओपीडी भवन के कार्यों में तेजी लाएं। जिला अस्पताल के समीप स्वीकृत क्षय रोग यूनिट भवन के साथ मलेरिया कार्यालय एवं डीपीएम का भी निर्माण कराएं। बैठक में कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रहट, सीएम राइज स्कूल सेमरिया तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैकुण्ठपुर के निर्माण के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में सिविल सर्जन डॉ एमएल गुप्ता ने निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह, पुलिस हाउसिंग समिति के प्रतिनिधि एवं अन्य निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।