उप मुख्यमंत्री ने रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक कनेक्टिंग रोड का किया भूमिपूजन
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक 650 मीटर लम्बाई की कनेक्टिंग रोड का भूमिपूजन किया। यह सड़क 3.5 करोड़ रुपए की लागत से फोरलेन बनाई जाएगी। इसमें लैण्डस्केपिंग भी की जाएगी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि पूरी गुणवत्ता के साथ नियत समय पर सड़क का निर्माण पूरा कराएं। इसके साथ ही सड़क के डिवाइडर में फूल-पौधे लगाकर इसको आकर्षक भी बनाएं। भूमिपूजन अवसर पर पूर्व विधायक श्री केपी त्रिपाठी, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। एयरपोर्ट अथारिटी रीवा के असीम मण्डल, शुभम शर्मा, नवनीत चौधरी, शुभम सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।