जसवंतनगर में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में कम उपस्थिति, दो तिहाई परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
इटावा/ जसवंतनगरः तहसील क्षेत्र में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए यहां तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। इस परीक्षा की पहली पारी में परीक्षार्थियों की उपस्थिति काफी कम रही। लगभग दो तिहाई परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
नगर के बीच स्थित हिंदू विद्यालय इंटर कालेज में परीक्षा केंद्र पर पंजीकृत 480 परीक्षार्थियों को परीक्षा में भाग लेना था, लेकिन 310 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मात्र 170 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इसी प्रकार हाइवे ओवरब्रिज के पास नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसवंत नगर परीक्षा केंद्र पर 480 परीक्षार्थियों में से 305 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार श्री मुलायम सिंह इंटर कॉलेज राय नगर में 384 परीक्षार्थियों में से 251 अनुपस्थित रहे।
कुल मिलाकर, तहसील क्षेत्र में तीन परीक्षा केंद्रों पर पहली पारी में 1344 परीक्षार्थियों को परीक्षा में भाग लेना था, लेकिन 866 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए ही केंद्रों पर नहीं पहुंचे। यह कम उपस्थिति दर्ज की गई है और इसके कारणों का विश्लेषण किया जाना चाहिए।