उप मुख्यमंत्री ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार के निर्माण कार्यों व नगर निगम के सीवरेज कार्य की समीक्षा की
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा एयरपोर्ट के व्हीआईपी लाउंज में बसामन मामा गौवंश वन्य विहार के शेष निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रशासनिक भवन गेस्टहाउस के सामने के कार्य तथा किचन शेड निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा कराएं। उन्होंने गौवंश वन्य विहार परिसर में मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ कराकर शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी शेष कार्य आगामी 15 दिनों में अनिवार्यत: पूरे करा लिए जाएं। उप मुख्यमंत्री ने रीवा नगर निगम क्षेत्र में बाबा घाट में निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा इसे तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिछिया, विवेकानंद स्थल तथा कोतवाली घाट में एसटीपी के निर्माण कार्य को तेजी से कराते हुए पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के बन जाने से बिछिया व बीहर नदी में नालों का गंदा पानी नहीं मिलेगा और दोनों नदियाँ स्वच्छ व साफ-सुथरी रहेंगी। बैठक में कमिश्नर रीवा संभाग बी.एस. जामोद, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।