गृहमंत्री शाह ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एसएसबी के 61वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सशस्त्र सीमा बल ने नेपाल और भूटान जैसे मित्र देशों से लगी हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नेपाल एवं भूटान जैसे मित्र देशों से लगीं देश की सीमाओं की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और बिहार एवं झारखंड में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिए शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल (SSB) की सराहना की. शाह ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एसएसबी के 61वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सशस्त्र सीमा बल ने नेपाल और भूटान जैसे मित्र देशों से लगी हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसकी सतर्कता और उपस्थिति ने सिलीगुड़ी कॉरिडोर और पूर्वी क्षेत्र में सुरक्षा की भावना सुनिश्चित की है.’’
शाह ने कहा, “अब समय आ गया है कि दो मित्रवत पड़ोसियों के साथ हमारी सीमाओं के माध्यम से घुसपैठ को पूरी तरह से रोक दिया जाए. हमें भारत को नुकसान पहुंचाने के इरादे से सीमा पार करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पकड़ना होगा.” उन्होंने कहा, “देश के गृह मंत्री को नेपाल और भूटान के साथ भारत की 2,450 किलोमीटर लंबी सीमा पर सुरक्षा के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.
एसएसबी के जवान इन इलाकों की सुरक्षा कर रहे हैं. बिना बाड़ वाली सीमाओं के ज़रिए मादक पदार्थों, हथियारों और मानव तस्करी की हमेशा से ही प्रवृत्ति रही है. एसएसबी के जवानों ने ऐसी कोशिशों को रोका है.” उन्होंने दावा किया कि एसएसबी जवानों की लंबी निगरानी के बाद बिहार और झारखंड “माओवादी विद्रोहियों से मुक्त” हो गए हैं. उन्होंने कहा, “झारखंड और बिहार में एसएसबी ने माओवादियों से निपटने में अहम भूमिका निभाई है. इन इलाकों में आंदोलन लगभग खत्म हो चुका है.