इंडसर्च में नॅशनल एचआरडी नेटवर्क स्टुडंट चॅप्टर की स्थापना
पुणे,: उद्योग,व्यवस्थापन व्यावसायिक और शैक्षणिक संस्था के बीच सहयोग को मजबूत करने के प्रयास में नॅशनल एचआरडी नेटवर्क व इंडसर्च इन्स्टिट्यूट ऑफ मॅनेजमेंट स्टडीज ॲन्ड रिर्सच की सहयोग से इंडसर्च बावधन कॅम्पस में स्टुडंट चॅप्टर की स्थापना की गई है . इस अवसर पर आरोहन-रायझिंग टुगेदर इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान प्रमुख अतिथि के रूप में ॲक्सेंचर टेक्नोलॉजी के व्यवस्थापकीय संचालक व तंत्रज्ञान प्रचारक श्रीकांत सारडा, विशेष अतिथी के तौर पर एनएचआरडीएन के सरसंचालक डॉ.धनंजय सिंग इनके साथ इंडसर्च के सरसंचालक डॉ.अशोक जोशी,संचालिका डॉ.अपर्णा टेंबुलकर, इंडसर्च के युजी प्रोग्राम की डीन व इंटरनॅशनल रिलेशन्स की प्रमुख डॉ.सुनिता जोशी,एनएचआरडी इंडसर्च स्टुडंट चॅप्टर की मार्गदर्शक डॉ.आश्विनी तिखे व प्रा.वर्षा केदार और एनएचआरडी पुणे चॅप्टर के अध्यक्ष अमन राजाबली आदी मान्यवर उपस्थित थे. द इम्पॅक्ट ऑफ सोशल मिडिया ऑन ह्युमन कॅपिटल डेव्हलपमेंट ॲन्ड चॅलेंजेस फेस्ड बाय ऑर्गनायझेशन्स यह इस चर्चासत्र का विषय था.