रीवा

जनकल्याण शिविर में संभागीय अधिकारियों ने की शिरकत

जनकल्याण शिविर में संभागीय अधिकारियों ने की शिरकत

 

रीवा विशाल समाचार संवाददाता. रीवा संभाग के सभी जिलों में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में आमजनता को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण किया जा रहा है। कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद के निर्देशों के अनुसार संभागीय अधिकारी इन शिविरों में शामिल होकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। साथ ही विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण भी कर रहे हैं। इस क्रम में 24 दिसम्बर को उप संचालक मण्डी तथा अन्य अधिकारियों ने सीधी जिले के रामपुर नैकिन विकासखण्ड में ग्राम डढ़िया में आयोजित जनकल्याण शिविर में सहभागिता निभाई। अधिकारियों ने बालिका छात्रावास और आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया।

 

इसी तरह रीवा जिले में ग्राम पंचायत बंधवा में आयोजित जनकल्याण शिविर में सहायक संचालक उद्यान योगेश पाठक तथा अन्य संभागीय अधिकारियों ने शिरकत की। शिविर में उद्यानिकी फसलों के संबंध में जानकारी दी गई। पात्र किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन पत्र भरवाए गए। सहायक संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी ने सिरमौर विकासखण्ड के ग्राम पिपरी में आयोजित शिविर में विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। किसानों को जैविक खेती तथा कृषि यंत्रीकरण की जानकारी दी गई। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन मनोज तिवारी ग्राम तिलखन में आयोजित शिविर में शामिल हुए। कार्यपालन यंत्री ने किसानों के साथ मिलकर सिरमौर वितरक नहर का निरीक्षण किया तथा किसानों की सिंचाई संबंधी समस्याओं का निदान किया। इसी तरह अन्य अधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button