मऊगंज में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आज लगेगा शिविर
रीवा विशाल समाचार समाचार. जनपद पंचायत मऊगंज में 26 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इस संबंध में डॉ अमित तिवारी ने बताया कि आवश्यक अभिलेखों के साथ उपस्थित होकर 70 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्ति अपने आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इस कार्ड से हर साल 5 लाख रुपए तक की उपचार की सहायता नि:शुल्क दी जाती है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बड़े निजी अस्पतालों में भी गंभीर रोगों का इलाज कराया जा सकता है।