नगर परिषदों में मनाया गया सुशासन दिवस
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को जिले भर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। जिले के सभी नगरीय निकायों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्वर्गीय श्री वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व को नमन किया गया। नगर परिषद कार्यालय गोविंदगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने उपस्थितों को सुशासन की शपथ दिलाई। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। सुशासन दिवस पर नगर परिषद गुढ़ में जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी केएन सिंह बघेल तथा अन्य अधिकारियों ने आमजनता के आवेदनों का निराकरण किया। पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आवेदन पत्र भरवाए गए। नगर परिषद सिरमौर, नगर परिषद मनगवां, नगर परिषद नईगढ़ी तथा नगर परिषद डभौरा में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया गया। साथ ही सुशासन की शपथ दिलाई गई।