जिलाधिकारी महोदय अवनीश राय की अध्यक्षता में दिनांक 25.12.2024 को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में ‘‘सुशासन सप्ताह- प्रशासन गाँव की ओर” के अन्तर्गत जनपद स्तरीय कार्यशाला की बैठक सम्पन्न हुई
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: – जिलाधिकारी महोदय अवनीश राय की अध्यक्षता में दिनांक 25.12.2024 को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में ‘‘सुशासन सप्ताह- प्रशासन गाँव की ओर” के अन्तर्गत जनपद स्तरीय कार्यशाला की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होने वरिष्ठ कोषाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी,सेवायोजन अधिकारी, सहभागिता विभाग एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को ‘‘बेस्ट ऑफिसिस‘‘का अवार्ड देकर सम्मानित किया तत्पश्चात् समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को सुशासन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि अटलविहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। उन्होंने सुशासन की क्या परिभाषा है, से भी सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया।उन्होंने कहा कि सुशासन का अर्थ ”Sensitivity” अर्थात संवेदनशील, उदासीनता अथवा शालीनता से है। तथा सुशासन, शालीनता से सकारात्मकता उत्पन्न होती है। तथा जनपद में अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे सभी उच्चाधिकरियों को अपने अधीनस्थों से किस प्रकार वर्ताव किया जाये कि वे भी अपने दायित्वों का सुचारू रूप से निर्वहन कर सकें। जिलाधिकारी महोदय ने सभी प्रशासनिक कार्यालयों एवं दफ्तरों में टैक्नोलॉजी एवं ई0ऑफिस प्रणाली लागू करने पर विशेष जोर दिया है। और कहा है कि टैक्नोलॉजी एवं ई0ऑफिस ऐसे प्लेटफार्म हैं जिनसे प्रशासनिक कार्यों में सुगमता होती है। तथा इन टैक्नोलॉजी एवं ई0 ऑफिस प्रणाली को अपने-अपने कार्यालयों में लागू करने के भी सुझाव दिये।
उन्होंने कहा कि लोगों में गवर्नेंस अधिक और गवर्नमेंट कम दिखाई देना चाहिये। उन्होने कहा कि सुशासन सप्ताह के अन्तिम दिवस के माध्यम से हमें ये प्रेरणा लेनी चाहिये कि हमें अपने कार्यालय एवं जहां हम रहते हैं वहां सुशासन अथवा अनुशासन हमारे व्यक्तित्व में स्पष्ट दिखाई देना चाहिये। तथा जो हमें प्रशासनिक कार्य एवं दायित्व सौंपे गये हैं आपसी सामन्जस्य से उस कार्य का निष्पादन करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये। उन्होने कहा कि दफ्तरों एवं कार्यालयों में फाइलिंग व्यवस्था को मेनटेन रखना एवं पुराने हो चुके कम्प्यूटर सिस्टम को भी अपग्रेड करने का सुझाव दिया जिससे कि कार्य करने में सुगमता एवं आसानी हो।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी,वरिष्ठ कोषाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी,सेवायोजन अधिकारी,तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।