जन शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित किया गया स्वच्छता पखवाड़ा
रीवा( मध्यप्रदेश):कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान रीवा द्वारा आज 15 जुलाई को पाण्डेन टोला हाई स्कूल के सभागार में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया। इसके साथ स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ संचालक राजेन्द्र मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर राजेन्द्र मिश्र ने स्वच्छता की शपथ भी दिलायी। उन्होंने अपने उद्बोधन में आस्ट्रेलिया दौरे के संस्मरण साझा करते हुए बताया कि विदेशों में लोग किस प्रकार स्वप्रेरणा से स्वच्छता को अंगीकार किया है। इसी प्रकार की स्वच्छता यदि हम सभी अपने जीवन शैली में अपना ले, तो वह दिन दूर नहीं, जब हमारा संपूर्ण देश स्वच्छ हो जायेगा।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक सुनील शुक्ला ने अपने स्वागत भाषण में संस्थान द्वारा 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में शिवकुमार भी उपस्थित रहे। अनुदेशक श्रीमती सरोज तिवारी एवं संतोषी नामदेव के अतिरिक्त संपूर्ण जेएसएस स्टाफ उपस्थिति रहा।
विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर वर्चुअली देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एप कौशल विकास एवं उद्यमिता तथा शिक्षा मंत्री माननीय धमेन्द्र प्रधान जी का उद्बोधन भी कार्यक्रम में सुना गया।