Madhya PradeshMedicalमध्य प्रदेश

भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा जिला अस्पताल को प्रदान किये गये चिकित्सा उपकरण

भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा जिला अस्पताल को प्रदान किये गये चिकित्सा उपकरण

रीवा (मध्यप्रदेश) :संभागीय आयुक्त श्री अनिल सुचारी एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा जिला अस्पताल को 4 लाख रूपये की चिकित्सा सामग्री प्रदान की गयी। 
इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. सज्जन सिंह, सचिव डॉ. विनोद श्रीवास्तव, डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, श्री एमयू खान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. केपी गुप्ता मौजूद थे। 
कमिश्नर एवं कलेक्टर ने संयुक्त रूप से जिला अस्पताल को दो क्रेस कार्ट ट्राली, तीन बोकेट मोपिंग सिस्टम, 2 फोगर मशीन, 15 सर्जिकल ड्रेसिंग ड्रम, 3 स्टेरलाइजर (वायलर) 3 लैरनगोस्कोप, 2 ऑक्सीजन के, 15 ड्रेसिंग ट्रे (बड़ी), 2 एक्जामिनेशन टेबल, 10 आईवी स्टैण्ड, 20 बेडसाइड रिवोÏल्वग स्टूल, 10 बेडसाइड लॉकर, 5 स्टेचर बड़े 2 बेसिंनबाउंल बिथ स्टैण्ड 2 स्लीपर स्टैण्ड, 10 बेटिंग चेयर (थ्री-सीटर), 2 वेट मशीन (50 किलो), 3 स्टील टंकी, 20 डस्टबिन बड़ी (ढकन सहित) प्रदान की ।
संभागायुक्त श्री अनिल सुचारी ने कहा कि मरीजों के सुविधाजनक उपचार के लिए समय-समय पर भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा चिकित्सा उपकरण प्रदान किये जाते हैं। आज इसी कड़ी में रेडक्रास सोसायटी द्वारा जिला अस्पताल को 4 लाख रूपये लागत के चिकित्सा उपकरण प्रदान किये गये हैं। ये उपकरण चिकित्सकों को मरीजों के उपचार के लिए सुविधाजनक एवं सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि इन चिकित्सा उपकरण की सहायता से मरीजों का बेहतर उपचार होगा। उन्होंने चिकित्सा उपकरण प्रदान करने के लिए रेडक्रास सोसायटी को साधुवाद दिया। 
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा प्रदान किये गये चिकित्सा उपकरण जिला अस्पताल के चिकित्सकों की उपचार संबंधी आवश्यकता के लिए सहायक सिद्ध होगें। उन्होंने कहा कि चिकित्सक इन उपकरणों की सहायता से मरीजों का और बेहतर उपचार करेंगे। रेडक्रास सोसायटी द्वारा दिये गये उपकरण चिकित्सकों की उपचार संबंधी कठिनाईयों को दूर करने का बेहतर साधन सिद्ध होगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button