कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड पर ट्रैक्टर की टक्कर से युवक गंभीर घायल,रेफर
विशाल समाचार संवाददाता
औरैया: कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड राही होटल के समीप सोमवार की शाम ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे निजी साधन से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दुर्घटना की सूचना घायल के परिजनों को दी गई। अस्पताल से चिकित्सकों ने पैर में फैक्चर होने के कारण युवक को बाहर रेफर कर दिया। .सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे राज 16 वर्ष पुत्र अतुल कुमार निवासी ग्राम मानपुर थाना अयाना जनपद औरैया मोटरसाइकिल द्वारा सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे औरैया की ओर से बाइक द्वारा अपने गांव जा रहा था। जब वह क्षेत्र के हाई-वे रोड राही होटल के समीप बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चढ़ रहा था। उसी समय ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक समेत रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी साधन से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बायें पैर में फैक्चर व सिर में गंभीर चोटें होने के कारण चिकित्सकों ने गंभीर हालत में बाहर रेफर कर दिया। दुर्घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गये थें।