प्लास्टिक दाना भरा कंटेनर पीछे बैक करते समय खड्ड में उतरा
पाता पेट्रोकेमिकल लिमिटेड से प्लास्टिक दाना लेकर दिल्ली के लिए निकला था कंटेनर
फफूंद,औरैया : सोमवार को प्लास्टिक दाना भरा कंटेनर पीछे बैक करते समय खड्ड में उतरा बाल बाल बचा कंटेनर ड्राइवर। बताया जाता है कि यदि कंटेनर पलट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। कंटेनर को जेसीबी मशीन द्वारा बाहर निकल गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह कंटेनर चालक जयदीप ने बताया सोमवार को पाता पेट्रोकेमिकल लिमिटेड से कंटेनर में प्लास्टिक दाना लेकर दिल्ली के लिए निकला था। तभी फफूंद तिराहा से मुरादगंज रोड से होते हुए जाना था। रास्ता भूल जाने से औरैया रोड पर जाने लगा तभी पेट्रोल पंप के आगे कंटेनर चालक जयदीप ने किसी से जानकारी की हमकों मुरादगंज रोड पकड़ना है। तभी अनजान व्यक्ति ने चालक से कहा आप गलती से औरैया रोड पर निकल आए हो आप कंटेनर बैक करते हुए मुरादगंज तिराहे से घूम जाना। जैसे ही कंटेनर चालक जयदीप कंटेनर बैक करने लगा तभी रोड के किनारे खड्ड में प्लास्टिक दाना भरा कंटेनर उतर गया। गलीमत रही कि कंटेनर पलटने से बच गया। चालक सुरक्षित है। तथा जेसीबी की मदद से अपना कंटेनर खड्ड से निकलवाने में व्यस्त था। वाहन चालकों को कंटेनर की बजह से काफी दिक्कत उठानी पड़ी तथा एक किलोमीटर मुरादगंज तिराहे से घूम कर विपरीत दिशा में होकर जाना पड़ा खबर लिखे जाने तक कंटेनर खड्ड से नहीं निकल पाया था।