राज्यसभा सांसद ने मुख्यमंत्री से मिलकर विकास कार्यों के लिए की मांग- औरैया को विकास प्राधिकरण घोषित करने व ककोर नगर पंचायत बनाने सहित विभिन्न विकास कार्य कराने को कहा
औरैया विशाल समाचार संवाददाता
औरैया: राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं नगर विकास मंत्री से मिलकर जिले से संबंधित विभिन्न विकास कार्यो की माँग की है। इससे पूर्व भी उन्होंने उप्र के मुख्यमंत्री को औरैया जिले के जिलाधिकारी द्वारा हर गुरुवार को चलाये जा रहें राजस्व मिशन समाधान दिवस को पूरे प्रदेश ने लागू करने का पत्र भेजा था।
बीते दिन राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बेला से लेकर जालौन बॉर्डर तक जिला मुख्यालय की मुख्य रोड का चौड़ीकरण एवं फ़ोरलेन निर्माण,ककोर को नगर पंचायत बनाने,औरैया के विकास हेतु औरैया विकास प्राधिकरण की माँग सहित जिले के विकास कार्यों के लिए विभिन्न मांग पत्र दिए है जिससे औरैया जिले का समग्र विकास हो सके। इसके पश्चात वह नगर विकास मंत्री ए के शर्मा से मिली और जिले के नगर क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न विकास कार्यो की माँग की। जिसमें जल निकासी, पार्कों का सौन्दर्यीकरण, लाइट की व्यवस्था, पेयजल संबंधित आदि मांगों के लिए मांग पत्र दिए। उनके साथ औरैया जिले के राज्यसभा प्रतिनिधि अनुराग तिवारी भी मौजूद रहें।