उप मुख्यमंत्री 10 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रीवा आलोक कुमार तिवारी: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 9 जनवरी को कटनी से प्रस्थान करके रीवा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। उप मुख्यमंत्री 10 जनवरी को प्रात: 10 बजे से कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में सीधी-सिंगरौली रेलवे लाइन के निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे गंगेव विकासखण्ड में जल जीवन मिशन की समूह नलजल योजना के तहत ग्राम पंचायत कैथा के ग्राम अकलसी में आयोजित कार्यक्रम में 19 पानी की टंकी निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। उप मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे लालगांव-कटरा मार्ग में ग्राम नेवरिया में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद उप मुख्यमंत्री शाम 4 बजे ग्राम हिनौती में आयोजित बैठक में हिनौती गौधाम निर्माण की समीक्षा करेंगे। उप मुख्यमंत्री शाम 5 बजे कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अनुगूंज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री रात 7.30 बजे निज निवास से प्रस्थान कर रात 8 बजे रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।