आदर्श ग्राम योजना में 9 गांव शामिल
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. जनजातीय कार्य विभाग के तहत ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए संचालित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में वर्ष 2023-24 के लिए रीवा जिले के 9 गांव शामिल किए गए हैं। इन गांवों में आधारभूत सुविधाओं के विकास की निगरानी के लिए प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अभिशरण समिति गठित की गई है। इस 18 सदस्यीय समिति का अध्यक्ष ग्राम पंचायत के सरपंच को बनाया गया है। समिति में विभिन्न विभागों के मैदानी कर्मचारी शामिल किए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि आदर्श ग्राम योजना के तहत विकासखण्ड रीवा में ग्राम गढ़वा, बेलहा तथा कुल्लु एवं विकासखण्ड रायपुर कर्चुलियान में ग्राम खुज को शामिल किया गया है। इसी तरह विकासखण्ड सिरमौर में ग्राम हर्दीखुर्द और पथरी, विकासखण्ड त्योंथर में ग्राम कटरा और शंकरपुर तथा विकासखण्ड जवा में ग्राम बराह को शामिल किया गया है।