जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार का 12 जनवरी को होगा आयोजन
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन जिले के सभी स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक एक के परिसर में आयोजित जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद श्री जनार्दन मिश्र होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल करेंगी। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में विधायक देवतालाब श्री गिरीश गौतम, विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह, विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह, विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल, विधायक सेमरिया श्री अभय मिश्रा, विधायक त्योंथर श्री सिद्धार्थ तिवारी तथा विधायक मनगवां इंजी. नरेन्द्र प्रजापति शामिल होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता ने सभी आमंत्रितों से समारोह में शामिल होने की अपील की है।
कार्यक्रम में विद्यार्थी प्रात: 8.40 बजे तक उपस्थित हो जाएंगे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का आगमन प्रात: 8.50 बजे होगा। प्रात: 9 बजे वंदे मातरम का सामूहिक रूप से गायन किया जाएगा। आकाशवाणी के माध्यम से राज्य स्तरीय समारोह का प्रसारण कार्यक्रम में किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के अनुरूप सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का आयोजन होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि का प्रात: 10.30 बजे मुख्य अतिथि का उद्बोधन होगा। प्रात: 10.45 बजे समारोह का समापन होगा।