आरडीसी कैम्प के लिये आदर्श विज्ञान महाविद्यालय से चयनित हुये 02 छात्र
रीवा विशाल समाचार संवाददाता: प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, रीवा के एनसीसी के कैडेट अभय पाण्डेय एवं चंदन सिंह का चयन नई दिल्ली मे 01 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित रिपब्लिक डे कैम्प (आरडीसी) के लिये हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आर एन तिवारी ने कैडेट्स अभय पाण्डेय एवं चंदन सिंह की इस उपलब्धि पर उन्हे बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टीनेंट डॉ. जीतेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने अभय पाण्डेय एवं चंदन सिंह की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुये बताया कि दोनो कैडेट्स 3 एमपी बटालियन एनसीसी रीवा यूनिट से जुड़े हुये है और शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा से जुड़े हुये है और महाविद्यालय बीएससी के विद्यार्थाी है।
महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी द्वारा बताया गया कि नई दिल्ली मे आयोजित आरडीसी कैम्प भारत के सबसे प्रतिष्ठित एनसीसी कार्यक्रमों मे से एक है। जिसका शुभारम्भ भारत के उपराष्ट्रपति के द्वारा किया जाता है तथा समापन समारोह मे देश के प्रधानमंत्री को मुख्य अतिथि के रुप मे आमंत्रित किया जाता है।