हादसाइटावा

इटावा पुलिस द्वारा 05 गुमशुदा नाबालिग बालकों को सकुशल बरामद कर परिजनो को किया गया सुपुर्द ।

*जनपद इटावा*

*#ऑपरेशन मुस्कान

 

इटावा पुलिस द्वारा 05 गुमशुदा नाबालिग बालकों को सकुशल बरामद कर परिजनो को किया गया सुपुर्द ।

विशाल समाचार संवाददाता इटावा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन मे थाना भरथना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।

संक्षिप्त विवरण

जनपद इटावा में दिनांक 09.01.2025 को समय 08:00 बजे रात्रि थाना भरथना पर सूचना प्राप्त हुयी कि 05 नाबालिग बालक कस्बा भरथना से गायब हो गये है । सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन मे आपरेशन मुस्कान के तहत थाना भरथना से पुलिस टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा बालकों की सकुशल बरामदगी हेतु संभावित स्थानों पर सघनता से चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत शहर में लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद लेकर एवं जनमानस के सहयोग से सभी नाबालिग बालको को ग्राम बधा थाना भरथना से सकुशल बरामद किया गया । पुलिस टीम द्वारा नाबालिक बालको से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग घर से बिना बताये इटावा नुमाइश देखने के लिये जा रहे थे ।

इटावा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गुमशुदा बालको को सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा उक्त बालकों के स्नेहस्वरूप चॉकलेट वितरित की गयी साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों की गतिवधियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया । बालको को सकुशल पाकर उनके परिजनो द्वारा इटावा पुलिस एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा की भूरि – भूरि प्रशंसा की गयी ।

बरामद नाबालिग बालक

1. कृष्ण कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी मोहल्ला रानीनगर कस्बा भरथना व थाना भरथना जनपद इटावा उम्र 11 वर्ष ।

2. अभी पुत्र जयप्रकाश निवासी मोहल्ला रानीनगर कस्बा भरथना व थाना भरथना जनपद इटावा उम्र 08 वर्ष ।

3. प्रिंस पुत्र भीमरतन निवासी मोहल्ला रानीनगर कस्बा भरथना व थाना भरथना जनपद इटावा उम्र 09 वर्ष ।

4. सौर्य पुत्र हीरालाल निवासी मोहल्ला रानीनगर कस्बा भरथना व थाना भरथना जनपद इटावा उम्र 09 वर्ष ।

5. हर्षित पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी मोहल्ला रानीनगर कस्बा भरथना व थाना भरथना जनपद इटावा उम्र 08 वर्ष ।

पुलिस टीमः-* निरी0 श्री देवेन्द्र सिंह प्रभारी थाना भरथना, उ0नि0 इद्दू हसन, उ0नि0 शमशुल हसन, का0 देवेन्द्र सिंह ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button