इटावा

एग्जॉड्रियम-2024 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन

एग्जॉड्रियम-2024 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन

सांस्कृतिक और खेल उत्सव प्रतिभाओं का संगम- कुलपति

विशाल समाचार संवाददाता

सैफई (इटावा)- आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के वार्षिक सांस्कृतिक तथा स्पोर्ट्स इवेंट एग्जॉड्रियम-2024 के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ हुई। मुख्य कार्यक्रमों की शुरूआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) पी0के0 जैन ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष चिकित्सा डा0 आदेश कुमार, कुलसचिव डा0 चन्द्रवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा0 एस0पी0 सिंह, एग्जॉड्रियम- 2024 के आर्ग्रेनाइजिंग चेयरमैन डा0 नरेश पाल सिंह, चेयरमैन सोसियो-कल्चरल कमिटी डा0 कीर्ति जायसवाल, सदस्य डा0 अनामिका सिंह, डा0 सोनिया विश्वकर्मा, डा0 राजमंगल, डा0 निशा यादव, डा0 प्रवेश कुमार, डा0 सिद्धार्थ कुमार, डा0 सुगन्धी शर्मा, डा0 अजय गुप्ता, डा0 अमिता सिंह तथा स्टूडेन्ट्स कल्चरल कमिटी से जनरल सेक्रेटरी ध्रुव गुप्ता आदि उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फैकेल्टी एवं मेडिकल स्टूडेन्ट्स ने एकल तथा सामूहिक प्रस्तुतियॉ दी। फैकेल्टी वर्ग से डा0 हिमांशु यादव, डा0 रविरंजन, डा0 नूपूर मित्तल, डा0 स्वाती, डा0 मधु ठाकुर, डा0 प्रियंका, डा0 स्वल्पा वर्मा, डा0 सोनिया विश्वकर्मा, डा0 विश्वनाथ यादव, डा0 चन्द्रवीर सिंह, डा0 नरेश पाल सिंह तथा स्टूडेन्ट्स वर्ग की तरफ से डा0 संस्कृति तथा उनके बैण्ड ने, मेडिकल स्टूडेन्ट प्रणय तिवारी, 2023 बैच के स्वर्णिका सिंह तथा उनके ग्रुप ने चाइनिज डॉस प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) पी0के0 जैन ने कहा कि एग्जॉड्रियम-2024 पूरे एक सप्ताह तक चलने वाला एक उत्सव है। पूरे सप्ताह चलने वाला यह सांस्कृतिक और खेल उत्सव प्रतिभाओं का संगम है, जो छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल का प्रदर्शन करने, एकता की भावना को बढ़ावा देने और जीवन के विविध सार का जश्न मनाने के लिए एक सकारात्मक मंच प्रदान करता है।

विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवं न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने कहा कि शिक्षा के अलावा अन्य सांस्कृतिक तथा खेल गतिविधियॉ किसी भी स्टूडेन्ट्स के समग्र व्यक्तित्व विकास में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

संकायाध्यक्ष चिकित्सा डा0 आदेश कुमार एवं चेयरमैन सोसियो-कल्चरल कमिटी डा0 कीर्ति जायसवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा अपने स्टूडेन्ट्स को ज्यादा सीखने के लिए प्रोत्साहित करता है। चाहें वह खेल हो शिक्षा हो या सांस्कृतिक गतिविधि हो। एग्जॉड्रियम-2024 में प्रत्येक दिन सांस्कृतिक एवं खेल कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला है। सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से स्टूडेन्ट्स में आत्मविश्वास विकसित होता है तथा उनके अन्दर आयोजन, प्रबन्धन एवं समस्या समाधान का कौशल भी विकसित होता है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी ने क्या कहा-

एकल नृत्य प्रतिभागी डा0 स्वल्पा वर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक तथा स्पोर्ट इवेंट मेडिकल स्टूडेन्ट्स तथा फैकेल्टी मेम्बरस् की उभरती प्रतिभाओं के लिए उत्प्रेरक का काम करते हैं। सांस्कृतिक गतिविधियॉ न केवल स्टूडेन्ट्स एवं संकाय सदस्यों को प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका प्रदान करती हैं बल्कि कई अन्य विषयों पर अपने विचार साझा करने लिए भी मंच प्रदान करती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button