परमिट रूम चालक पर फिरौती मांगने के आरोप मे फर्जी पत्रकार गिरफ्तार
पुणे, : पुणे के सेवन लव चौक के पास एक परमिट रूम में पत्रकार बनकर और परमिट रूम के मालिक को फर्जी पहचान पत्र गले में पहनकर फिरौती लेनी पडी मंहगी. इस प्रकार दि. 17 जुलाई दोपहर 1.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक के आसपास की घटना हुआ है। पुलिस ने इस मामले में दो फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है।
गिरफ्तार आरोपियों में सतपालसिंह अमरसिंह बग्गा (57, वाघोली, पुणे) और हाजलिना प्रमोद जयस्वाल (36, निवासी ताड़ीवाला रोड, पुणे) इस प्रकार अटक किए गये आरोपी के नाम है। इस संबंध में लक्ष्मण कोहावड़े ने शिकायत दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी PRESS CCT CRIME CHEK TIMES के नाम का पहचान पत्र गले में पहन शंकरशेठ रोड स्थित वादी इम्प्रेस सेवन लव्स के परमिट रूम में गया था. वहां ‘वोला हम क्राइम प्रेस रिपोर्टर हैं। आप अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं। आपके परिमिट रूम कक्ष में आप लोगों को शराब पीने की अनुमति देते है।इस लिए हम आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। ‘हम अपनी टीम को भी बुलाते हैं। अगर आप इस मैटर को इधर मिटाना चाहते हैं, तो यहां पैसे देकर मैटर यही खत्म करो । मालिक को फोन करके सुरूवाती में रूपये 1000 हजार लेकर गये।
उसके वाद पुन्हा फिरयादी के मालिक से फोन पर केस न करने के वहाने फिर दुबारा परमिट मालिक पर रूपये 5000/- हजार की फिरौती फिर मांगी। इ प्रकार आरोपियों को गिरफ्तार कर खड़क थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
आगे की जांच खड़क पुलिस थाने में जांच जारी है। इस मामले की जांच पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रकांत गोसावी कर रहे हैं।