कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा आज मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम और हर्षौल्लास के साथ किया गया। मकर संक्रांति महोत्सव—
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा आज मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम और हर्षौल्लास के साथ किया गया। मकर संक्रांति महोत्सव—
2025 का आगाज कमला बालिका उच्च विद्यालय के सभा कक्ष में संस्कृतिक कार्यक्रम के आगाज के साथ हुआ। संस्कृति कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला अधिकारी श्री रिची पांडे, पुलिस अधीक्षक अमित रंजन,अपर समाहर्ता संदीप कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन बृज किशोर पांडे के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि *मकर संक्रांति सूरज के मकर राशि में प्रवेश का प्रतीक है जो नए आरंभ और समृद्धि का संदेश देता है।यह पर्व ऊर्जा उम्मीद और खुशियों का आगाज भी है जो जीवन में सकारात्मकता और समृद्धि लाने का संदेश देता है।उन्होंने इस पर्व के माध्यम से समाज में सामूहिकता और समरसता की भावना को प्रबल करने की अपील भी की और कहा कि मकर संक्रांति पर्व जीवन में सकारात्मक बदलाव और उन्नति का संदेश वाहक है।कहा कि यह पर्व हर समाज में रिश्तों की मिठास और सौहार्द का प्रतीक है जो विविधता में एकता की सच्ची भावना को प्रदर्शित करता है।*
वहीं पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि मकर संक्रांति उल्लास और परंपराओं का संगम है।यह पर्व अलग-अलग समाजों में अपने-अपने तरीके और रीति रिवाज के साथ मनाया जाता है। मकर संक्रांति सिर्फ त्यौहार नहीं बल्कि भारत की विविधता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है।
इसकी इसके पूर्व संस्कृति कार्यक्रम में कमला बालिका उच्च विद्यालय के संगीत शिक्षकों शिक्षिकाओं के द्वारा विविध कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। स्वागत गीत के साथ सामूहिक गीत, शास्त्रीय गायन और नृत्य के साथ बसंत के आगमन पर आधारित गीत तथा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति की गई। वही वही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के नुक्कड़ नाटक टीम कृष्ण कला जत्था के द्वारा बाल विवाह पर आधारित जीत की बेहतरीन प्रस्तुति की गई। साथ साथ ही नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा *बसंती बयार बहल,सरसों फुलाईल,ए हो पिया काहे बाड़ तू भुलाइल* गीत की मनमोहक प्रस्तुति की गई।कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य वरीय शिक्षक श्री एसएन झा ने किया।
मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय डुमरा हवाई अड्डा मैदान में मैत्रीपूर्ण पतंग बाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय,पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने भी पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति पर्व को सेलिब्रेट किया। पतंगबाजी कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सहित जिला के सभी वरीय पदाधिकारी शामिल थे।