अपराधइटावा

डिजिटल लॉक तोड़कर कन्टेनर से मोबाइल की चोरी करने वाले गिरोह के कुल 06 सदस्यों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,

सराहनीय कार्य इटावा पुलिस ऑपरेशन त्रिनेत्र     

विशाल समाचार संवाददाता इटावा

डिजिटल लॉक तोड़कर कन्टेनर से मोबाइल की चोरी करने वाले गिरोह के कुल 06 सदस्यों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,

कब्जे से चोरी किये गये कुल 202 मोबाइल, 01 ब्रेजा कार (घटना में प्रयुक्त), 10,50,000/- रूपये नकद (मोबाइल बेचकर अर्जित किये गये ) एवं चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण किये गये बरामद । (कुल अनुमानित कीमत 01 करोड़ रूपये )*

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी नगर इटावा के कुशल नेतृत्व में एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना इकदिल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 10.01.2025 को वादी (ट्रान्सपोर्ट मैनेजर) दुर्गेश मिश्रा पुत्र त्रिगुणानन्द निवासी मड़कड़ा देवरिया द्वारा थाना इकदिल पर सूचना दी गयी कि वह फर्म मेडालियन ट्रान्सलीन एलएलपी में ट्रान्सपोर्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है, मेरी फर्म की वाहन संख्या- NL01 AG 5188 दिनांक 28.12.2024 को दिल्ली स्थित डिपो से माल को लोड करके कोलकाता जाने के लिये निकला था । वाहन में कुल 21 करोड़ रूपये का माल था । दिनांक 31.12.2024 को जब कोलकाता डिपो में वाहन पहुँचा तो उसमें माल का मिलान करने पर 1.75 करोड़ रूपयों का माल कम पाया गया । जिस पर घटना की जानकारी करने के सम्बन्ध में गाड़ी पर लगे जीपीएस को चैक करने पर पाया गया कि ड्राइवरों द्वारा जनपद इटावा के थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत स्थित नारायण ढ़ाबा पर गाड़ी को काफी देर तक रोककर इलेक्ट्रानिक ताले के साथ छेड़छाड़ की गयी थी । सूचना पर थाना इकदिल पर मु0अ0सं0 11/2025 धारा 316(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण

जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं चोरी की घटना को कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 15.01.2025 को एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना इकदिल पुलिस द्वारा थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर हाइवे पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया जा रहा था इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि मु0अ0सं0 11/2025 से सम्बन्धित अभियुक्त ब्रेजा कार से कानपुर की ओर से इटावा की ओर आ रहे हैं सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये गठित पुलिस टीमों द्वारा बिरारी पुल के पास सघन चैकिंग की जाने लगी इसी दौरान 01 ब्रेजा कार आती दिखायी दी जिसे पुलिस टीमों द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो चालक द्वारा कार को रोककर भागने का प्रयास किया गया जिस पर पुलिस टीमों द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये कुल 06 अभियुक्तों को ब्रेजा कार सहित बिरारी पुल के पास से समय 11.40 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया ।

 

पुलिस पूछताछ

पकड़े गये अभियुक्तों से नाम-पता पूछते हुये ब्रेजा कार की तलाशी ली गयी तो कार से कुल 202 मोबाइल फोन, प्लास, पेचकस, डिजिटल लॉक, सील सहित चोरी की घटना में सहायक अन्य उपकरण एवं कुल 10,50,000/- रूपये नकद बरामद किये गये ।

बरामद मोबाइल फोन एवं नकदी के सम्बन्ध में अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम सभी मिलकर चोरी की योजना बनाते हुये हमारे कुछ साथी नारायण ढाबे के पास कन्टेनर के डिजिटल लॉक को तोड़कर कन्टेनर के अन्दर घुस गये थे तथा चलते कन्टेनर में बॉक्सों को खोल-खोलकर मोबाइल चोरी कर लिये थे तथा खुले हुये बॉक्सों को पुनः टेपिंग कर दिया था । जिनमें से कुछ मोबाइल हमारे पास है तथा शेष मोबाइल को हम लोगों ने बेचकर जो रूपये अर्जित किये हैं यह वही रूपये हैं ।

उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना इकदिल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 11/2025 धारा 316(2) बीएनएस में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी ।

बरामद कार को अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट में सीज किया गया ।

 

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. रोहित पुत्र रामवाला गौतम निवासी गोटहिया थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 28 वर्ष ।

2. राजवीर पुत्र बृह्मदेव सिसौदिया निवासी बृह्मवीर नगर थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष ।

3. मोहित पुत्र मखनलाल गौतम निवासी बड़ागांव थाना पिलुआ जनपद एटा उम्र करीब 23 वर्ष ।

4. विजय कुमार पुत्र तुरसन पाल निवासी वीरनगर थाना अवागढ़ जनपद एटा उम्र करीब 28 वर्ष ।

5. चांद पुत्र इकबाल खान निवासी जरसमी थाना कोतवाली एटा जनपद एटा उम्र करीब 25 वर्ष ।

6. नागेन्द्र सिंह पुत्र लाल सिंह सिसौदिया निवासी बड़ागांव थाना पिलुआ जनपद एटा उम्र करीब 28 वर्ष

1. 202 मोबाइल मोटोरोला कम्पनी (चोरी किये गये)

2. 01 ब्रेजा कार नं0 DL4 CAX 2212 (घटना कारित करने में प्रयुक्त)

3. 10,50,000/- रूपये नकद

4. प्लास

5. 04 पेचकस

6. 04 टेस्टर

7. 01 डिजिटल लॉक

8. 01 सील

9. 03 रिपिट मशीन

10. 01 टूल बॉक्स

11. 02 बैटरी छोटी व बड़ी

12. 10 पॉकिट बैट्री

13. 01 ड्रिल मशीन व लोहे की 06 बिट

14. 01 ड्रिल चार्जर

15. 02 कटर छोटा व बड़ा

16. 03 रेती छोटी व बड़ी

17. 03 टेप

18. 01 कैंची

19. 02 लैपटॉप

20. 01 लैपटॉप बैटरी

21. 01 माऊस

22. 01 टार्च

23. 03 लाइटर

24. लाल/पीला/काला तार करीब 20 मीटर

25. सफेद तार लगभग 15 मीटर

26. 02 वाईफाई डिवाइस एयरटेल व जिओ कम्पनी की

पुलिस टीम– प्रथम टीम निरी0 श्री जितेन्द्र प्रसाद शर्मा प्रभारी एसओजी, उ0नि0 श्री नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम ।

द्वितीय टीम  निरी0 श्री विक्रम सिंह चौहान प्रभारी थाना इकदिल, निरी0 श्री तारिक खान, उ0नि0 करनवीर, उ0नि0 राजवीर, उ0नि0 अजय कुमार, हे0का0 धीरेन्द्र दुबे, का0 पुष्पेन्द्र, का0 सचिन बाजपेई, का0 ललित कुमार, का0 अमित कुमार, मु0आ0 चालक इन्दल सिंह ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button