
स्वामित्व योजना का पट्टा पाकर खुश हैं जगदीश प्रसाद नाई
रीवा विशाल समाचार नेटवर्क . जिले के टीकर निवासी जगदीश प्रसाद नाई को स्वामित्व योजना के तहत पट्टा प्राप्त हुआ। जिसे पाकर वह काफी खुश दिखायी दिये। जगदीश प्रसाद नाई ने कहा कि पहले मुझे अपनी जमीन का पट्टा नही मिला था और डर लगा रहता था कि मुझे कोई घर से बेदखल न कर दें। अब मुझे पट्टा मिल गया है। मैं अब निÏश्चत होकर रहूंगा और मेरी आने वाली पीढ़ी भी बिना किसी चिंता के सुकून से अपने घर में रह सकेगी।