आज बंद रहेगा व्हाइट टाइगर सफारी
रीवा विशाल समाचार संवाददाता: होली के अवसर पर 14 मार्च को महाराजा मार्तण्ड सिंह जू देव व्हाइट टाइगर सफारी एण्ड जू मुकुन्दपुर पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। संचालक व्हाइट टाइगर सफारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 मार्च को मुकुन्दपुर जू पूर्व निर्धारित समयानुसार पर्यटकों के भ्रमण हेतु खुला रहेगा
।