
कमिश्नर व आईजी पहुंचे मैहर, माँ शारदा के किये दर्शन
रीवा विशाल समाचार संवाददाता: रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद एवं आईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने मैहर पहुंचकर माँ शारदा के दर्शन किये। इस दौरान कलेक्टर मैहर रानी वाटड, पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल, नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक सहित प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे। कमिश्नर एवं आईजी ने मैहर शहर का भ्रमण कर होली के त्यौहार को लेकर की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तदुपरांत अधिकारियों ने मैहर जिले के मुकुन्दपुर पहुंचकर भगवान जगन्नाथ मंदिर में अटका प्रसाद के लिए की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा भीड़ नियंत्रण के लिए व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिये।