
अचल सम्पत्ति बाजार मूल्य निर्धारण संबंधी बैठक संपन्न
विशाल समाचार संवाददाता रीवा
रीवा रीवा एवं मऊगंज जिलान्तर्गत अचल सम्पत्ति बाजार मूल्य निर्धारण हेतु वर्ष 2025-26 के लिए गाइडलाइन अनुसार प्रस्ताव संबंधी बैठक कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह भी उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में पंजीयन विभाग द्वारा 2025-26 की मार्गदर्शिका अनुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोकेशन वार अचल संपत्ति भूखण्ड दर की मूल्य वृद्धि के प्रस्ताव की जानकारी दी गई। जिला पंजीयन डॉ. श्रीमती कीर्ति सिंह बघेल ने संपदा 2.0 द्वारा उपलब्ध कराई गई एनालिसिस में मूल्य के दस्तावेजों एवं विक्री छांट से प्राप्त अधिक मूल्य के पंजीवद्ध दस्तावेजों के विश्लेषण उपरांत की गई वृद्धि की विस्तार से जानकारी दी। इस संबंध में आपत्तियों व सुझाव 15 मार्च को शाम 4.30 बजे तक जिला पंजीयक कार्यालय में आमंत्रित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिले में भूखण्डों की औसत प्रस्तावित वृद्धि 11.66 प्रतिशत है। बैठक में एसडी हुजूर वैशाली जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।