जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा मेजरगंज प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा मेजरगंज प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास अधिकारी के कार्यालय में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कार्यालय से संबंधित विभिन्न पंजीयों यथा:—आगत/ निर्गत पंजी,रोकड़ पंजी, आकस्मिक अवकाश पंजी सहित विभिन्न पंजीयों का निरीक्षण किया।उन्होंने सभी कर्मी एवं संबंधित पदाधिकारी को कार्यालय अवधि में ड्रेस कोर्ड में आने का निर्देश दिया।साथ ही ससमय कार्यालय आने का भी निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। निरीक्षण के क्रम में मनरेगा से संबंधित कार्यों, आईसीडीएस एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित कार्यों, योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति, राजस्व से संबंधित विभिन्न कार्य यथा:— परिमार्जन, एलपीसी, दाखिल खारिज, अतिक्रमण बाद इत्यादि से संबंधित लंबित आवेदनों का निष्पादन नियमानुसार निर्धारित अवधि के अंदर करने का निर्देश दिया गया। सीएम जनता दरबार, सीपीग्राम, मानवाधिकार एवं न्यायालय में लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया।उन्होंने आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त आवेदनों को तय समय सीमा के अंदर निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कार्य में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता पर कड़ी कारवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि कार्य संस्कृति में सुधार लाए एवं पूरे मनोयोग के साथ कार्य करते हुए आम जनता के हित के मद्देनजर अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने शख्त निर्देश दिया कि प्रखंड परिसर में विचौलियों पर नजर रखे।मौके पर सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।