जिलाधिकारी सीतामढ़ी, श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में सहकारिता,अधिप्राप्ति एवं सीएमआर की बैठक की गई
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
जिलाधिकारी सीतामढ़ी, श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में सहकारिता,अधिप्राप्ति एवं सीएमआर की बैठक की गई। बैठक में प्रखंड वार धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गई।जिन प्रखंडों का लचर प्रदर्शन रहा उनके प्रखंड सहकारिता अधिकारियों पर सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। धान अधिप्राप्ति में बोखड़ा,मेजरगंज और परिहार प्रखंड का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था। उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। वहीं बेलसंड का 163%, बैरगनिया का 74% और डुमरा प्रखंड में 63% धान का क्रय किया गया। जिलाधिकारी ने लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय में तेजी लाने का निर्देश दिया।साथ ही इस संबंध में लघु किसानों को प्राथमिकता देने की बात कही।जिला सहकारिता अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि धान अधि प्राप्ति में जिले का लक्ष्य 79056 मेट्रिक टन के विरुद्ध अभी तक 39539 मेट्रिक टन धान की खरीद हुई है जो कि कुल का 50% है जिसे 5777 किसानों से खरीदा गया है।इसमें 5533 किसानों को भुगतान कर दिया गया है जो कि कुल का 95.7 प्रतिशत है। क्रय किए गए धान का समतुल्य सीएमआर 27155.50 मेट्रिक टन होता है जिसमें से बिहार राज खाद्य निगम को 7627 मेट्रिक टन आपूर्ति किया गया जो की 28.09% है। निर्देश दिया गया कि सीएमआर आपूर्ति बढ़ाना सुनिश्चित किया जाए।बैठक में वरीय उप समाहर्ता अभिराम त्रिवेदी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती निशिकांत, डीसीओ अरविंद उद्धव, डीसीएलआर बिरजू दास,तीनों अनुमंडल पदाधिकारी एवं डुमरा बीसीओ मुकेश कुमार के साथ सभी प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे।