सीतामढ़ी

जिलाधिकारी के द्वारा बाजार समिति एवं मेहसौल में बन रहे आर ओ बी का किया गया निरीक्षण

समाहरणालय सीतामढ़ी

 

जिलाधिकारी के द्वारा बाजार समिति एवं मेहसौल में बन रहे आर ओ बी का किया गया निरीक्षण

विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी

जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के द्वारा आज बाजार समिति सीतामढ़ी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का मुआयना किया गया।जी साथ ही बाजार समिति यार्ड का भी निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी के द्वारा बाजार समिति स्थित कैंटीन एवं अन्य संरचनाओं का सूक्ष्मता पूर्वक निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश अनुमंडल अधिकारी सीतामढ़ी को दिए गए।अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार के द्वारा जिलाधिकारी को बाजार समिति से संबंधित विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी द्वारा बाजार समिति के निरीक्षण के क्रम में संतोष प्रकट किया गया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी चार फरवरी को माननीय मंत्री के आगमन से पूर्व सभी महत्वपूर्ण कार्यों को स— समय निष्पादित करना सुनिश्चित किया जाए। मौके पर जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह,अंचल अधिकारी डॉली झा तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

निर्माणाधीन आर ओ बी का निरीक्षण किया गया।

 

जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय ने आज शहर के मेहसौल स्थित आरओबी एवं उसके अप्रोच पथ के निर्माण कार्य के प्रगति का जायजा लिया।एप्रोच पथ निर्माण कार्य के निरीक्षण के क्रम में कार्य में विलंब को लेकर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट की गई एवं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एप्रोच पथ के निर्माण में हो रहा विलंब अत्यंत ही खेदजनक है।उन्होंने स्पष्ट कहा कि जल्द ही कार्य को पूरा पूर्ण करें।उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं तय मानकों के अनुरूप हो। किसी भी तरह की गई कोताही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निर्देश दिया कि गाडर कास्टिंग लॉन्चिंग का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। PQC रोड वर्क में तेजी लाई जाए।इलेक्ट्रिक पोल शिफ्टिंग तथा पाईलिंग के कार्य में तेजी लाई जाए।उन्होंने पुल निर्माण निगम के वरीय पदाधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आर ओ बी से संबंधित कार्य पूर्णता की अवधि को लेकर लिखित में जवाब दें कि कार्य कब तक पूर्ण हो पाएगा।वही पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जल्द ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसी को पत्र के माध्यम से चेतावनी भी दी गई है। साथ ही PQC सड़क बन रहा है तथा गाडर कास्टिंग का कार्य चल रहा है।उन्होंने बताया कि ओवर ब्रिज के दोनों तरफ 5.5 मीटर चौड़ी PQC सड़क का प्रावधान है जो आर ओ बी की लंबाई के समानांतर में दोनों तरफ होगी।उन्होंने जानकारी दी कि जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार ,सदर एसडीओ संजीव कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर रूबी रानी ,मुजफ्फरपुर डिविजन,कनीय अभियंता पंकज कुमार,सीओ सदर डॉली झा,एजेंसी पीआरएल के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button