सीतामढ़ी

बिहार राज्य जैव विविधता पर्षद एवं सीतामढ़ी वन प्रमंडल, द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन एन०एस०डी०ए०भी० पब्लिक स्कुल, डुमरा, सीतामढ़ी में किया गया।

बिहार राज्य जैव विविधता पर्षद एवं सीतामढ़ी वन प्रमंडल, द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन एन०एस०डी०ए०भी० पब्लिक स्कुल, डुमरा, सीतामढ़ी में किया गया।

विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी

बिहार राज्य जैव विविधता पर्षद, एवं सीतामढ़ी वन प्रमंडल, द्वारा जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर गठित जैव विविधता प्रबंधन समिति के अध्यक्षों / सदस्यों की क्षमता विकास हेतु एक दिवसिय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन एन०एस०डी०ए०भी० पब्लिक स्कुल, डुमरा, सीतामढ़ी में किया गया। इस कार्यशाला में सीतामढ़ी वन प्रक्षेत्र अंतर्गत आने वाले पाँच प्रखंडों के जैव विविधता प्रबंधन समितियों के कुल 80 अध्यक्षों / सचिवों एवं सदस्यों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत आयोजन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माननीय मंत्री डा० प्रेम कुमार के दिशा-निर्देश पर किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री रिची पाण्डेय, जिला पदाधिकारी, सीतामढी, मुख्य अतिथि के रुप में श्री हेमकान्त राय, संयुक्त निदेशक तथा श्री मिहिर कुमार झा, उप निदेशक, बिहार राज्य जैव विविधता पर्षद, पटना तथा डा० अमिता राज, वन प्रमंडल पदाधिकारी, सीतामढ़ी एवं श्री कुअर सिंह, प्राचार्य, एन०एस०डी०ए०भी० पब्लिक स्कुल, डुमरा, सीतामढ़ी उपस्थित थे। कार्यशाला में जैव विविधता रजिस्टर के बारे में बताया गया। साथ हीं पंचायतों में प्रकृति महत्व के भू-खण्ड एवं वासस्थल, झील, नदी तट, नदी खण्ड, विलक्षण किस्म के कृषि या बागवानी के स्थल की जानकारी बताया गया। सीतामढ़ी जिला के जैव विविधता एवं जैव विविधता संबंधी स्थानीय पहलुओं यथा कृषि, पशुपालन, मत्स्यकी, भौगोलिक परिस्थिति की जानकारी दी गई। जैव विविधता प्रबंधन एवं उसके संरक्षण के महत्वपूर्ण पहलूओं के संबंध में मार्गदर्शन भी दिया गया।

 

बिहार राज्य जैव विविधता पर्षद राज्य के सभी समितियों का सशक्तिकरण कर उन्हें सक्रिय बनाने हेतु पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, पंचायतीराज विभाग, कृषि विभाग, पशु एवं मतस्य संसाधन विभाग इत्यादि के माध्यम से कृत संकल्पित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button