जनकल्याण शिविर के सभी आवेदन 25 जनवरी तक निराकृत करें – कलेक्टर
जन कल्याण पोर्टल तथा विभागीय पोर्टल दोनों में आवेदन दर्ज करें – कलेक्टर
रीवा आलोक कुमार तिवारी. कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि अभियान के तहत लगाए गए शिविरों में बड़ी संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। सभी विभागीय अधिकारी आवेदन पत्रों का 25 जनवरी से पहले शत-प्रतिशत निराकरण करें। आवेदन पत्र तथा उसके निराकरण की जानकारी जनकल्याण पोर्टल एवं विभागीय पोर्टल दोनों में दर्ज करें। अभियान की अवधि समाप्त होते ही आवेदन पत्रों से संबंधित जानकारी फ्रीज हो जाएगी। उसके बाद उसमें किसी भी तरह का सुधार संभव नहीं होगा।
कलेक्टर ने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आयुष्मान योजना में प्राप्त आवेदन पत्रों को जनकल्याण पोर्टल तथा विभागीय पोर्टल दोनों में दर्ज कराएं। लगभग 1500 आवेदन पत्र कार्यवाही के लिए शेष हैं। इनका निराकरण करके विभागीय पोर्टल में दर्ज कराएं। अभियान के दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड भी इसमें शामिल करें। राजस्व महाभियान में नामांतरण, बंटवारा तथा नक्शा तरमीम के प्रकरण बड़ी संख्या में निराकृत किए गए हैं। इन्हें आरसीएमएस पोर्टल के साथ-साथ जनकल्याण पोर्टल पर भी दर्ज कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि आयुक्त नगर निगम स्वनिधि योजना में प्राप्त आवेदनों का निराकरण कराएं। साथ ही सभी नगर परिषदों में विभिन्न योजनाओं में दर्ज आवेदनों का निराकरण कराकर उनकी जानकारी पोर्टल में दर्ज करें। भवन अनुज्ञा, जन्म तथा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने संबंधी आवेदनों का भी शत-प्रतिशत निराकरण करें। उप संचालक कृषि तथा उप संचालक पशुपालन एवं सहायक संचालक उद्यानिकी स्वरोजगार योजनाओं के संबंध में प्राप्त आवेदनों को बैंकों के माध्यम से स्वीकृत कराकर उनकी ऑनलाइन जानकारी दर्ज करें। अग्रणी बैंक प्रबंधक जीवन ज्योति बीमा योजना में प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण कराएं। श्रम विभाग में मजदूरों के संबल योजना में पंजीयन से संबंधित 5658 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इन सभी का निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सपना त्रिपाठी ने जनकल्याण शिविरों में प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण की विभागवार जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले ने राजस्व विभाग के प्रकरणों के निराकरण की जानकारी दी। बैठक में संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, उप संचालक कृषि यूपी बागरी, संयुक्त संचालक पशुपालन डॉ राजेश मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला, अग्रणी बैंक प्रबंधक जगमोहन, जिला परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।