रीवा

लोकतंत्र सर्वश्रेष्ठ शासन व्यवस्था है – कमिश्नर

लोकतंत्र सर्वश्रेष्ठ शासन व्यवस्था है – कमिश्नर

हर मतदाता मतदान करके लोकतंत्र को सुदृढ़ करने में योगदान दे – कमिश्नर

मतदाता सूची में नाम शामिल कराएं और सभी मतदान करें – कलेक्टर

 

रीवा विशाल समाचार संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार रीवा में 15वां राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि हमारे देश में लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था है। यह विश्व की सर्वश्रेष्ठ शासन व्यवस्था है। लोकतंत्र में सबकी जवाबदेही जनता के प्रति होती है। मतदाता ही लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार है। हर पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराकर मतदान करे और लोकतंत्र को सुदृढ़ करने में योगदान दे। मतदान करके हम अपनी इच्छा के अनुसार जनप्रतिनिधि चुन सकते हैं। जनहित के सर्वाधिक कार्य लोकतांत्रिक व्यवस्था में ही होते हैं। हर मतदाता अपने मत का महत्व समझें और मतदान करें इसी उद्देश्य से मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। कमिश्नर ने सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं दी।

 

शासकीय कन्या महाविद्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम शामिल कराए और मतदान करे। मतदाता के रूप में अपने कर्तव्य का हर मतदाता निर्वहन करे। निर्वाचन कार्य की प्रक्रिया मतदाता सूची बनाने से शुरू होती है जो मतगणना पर समाप्त होती है। इस प्रक्रिया को पूरा करने में हजारों अधिकारी और कर्मचारी पूरे मनोयोग से कार्य करके सफल बनाते हैं। रीवा में विधानसभा चुनाव 2023 तक महिला मतदाताओं का अनुपात एक हजार पुरूष मतदाताओं में 888 था। लोकसभा चुनाव में यह बढ़कर 916 हो गया है। हमारे बीएलओ और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सभी लड़कियों और नई बहुओं के नाम शामिल कराकर यह उपलब्धि दी है। इसके लिए मैं सभी को बधाई देती हूं। कलेक्टर ने कहा कि 18 साल का होने पर मतदान का अधिकार मिलता है। इसके साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस बैंक में खाता खुलवाने सहित अन्य कई अधिकार भी मिलते हैं। सभी युवा मतदाता मतदान करके लोकतंत्र के विकास में योगदान दें। साथ ही सभी विद्यार्थी मोबाइल का सकारात्मक उपयोग करते हुए अपनी पढ़ाई कॅरियर को बेहतर बनाएं।

 

समारोह में अतिथियों का स्वागत करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की इस वर्ष 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। भारत सर्वाधिक मतदाताओं वाला देश है। भारत निर्वाचन आयोग पूरी कुशलता से निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन कर रहा है। हर मतदाता को निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी जानकारी लेना चाहिए साथ ही मतदान अवश्य करना चाहिए।

 

समारोह में यमुना प्रसाद शास्त्री नेत्रहीन विद्यालय के विद्यार्थियों ने रोचक मतदाता गीत सुमधुर स्वर में प्रस्तुत किया। मतदाता जागरूकता अभियान में आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में संतोष कुमार प्रजापति ने प्रथम स्थान, प्रकाश अग्निहोत्री ने द्वितीय स्थान तथा अमन शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। समारोह में मतदाता सूची में शामिल नए मतदाताओं पूर्वी त्रिपाठी, प्रांशु यादव, अतुल, चित्रांश, शिवानी पाण्डेय, निधि वर्मा, मोहम्मद अनीश, अभय चौरसिया, पार्वती साहू, रेशमा अंसारी को मुख्य अतिथि ने ईपिक कार्ड प्रदान किए। समारोह में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ महेन्द्र श्रीवास्तव, सुरेश यादव, रमाशंकर विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया। समारोह में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य श्रीमती विभा श्रीवास्तव तथा प्राध्यापक अमरजीत सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास आशीष द्विवेदी, प्राध्यापकगण तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन प्राध्यापक डॉ अमरजीत सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button