रीवा

उपार्जित धान का दो दिन में शत-प्रतिशत भण्डारण कराएं – कलेक्टर

उपार्जित धान का दो दिन में शत-प्रतिशत भण्डारण कराएं – कलेक्टर

किसानों को उपार्जित धान का शेष भुगतान तीन दिवस में कराएं – कलेक्टर

 

रीवा अनिल सिंह संवाददाता:कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने धान उपार्जन की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि 23 जनवरी धान उपार्जन की अंतिम तिथि है। जिन केन्द्रों में खरीदी पूरी हो गई है उन्हें बंद कराएं। खरीदी केन्द्रों में उपार्जित धान का दो दिवस में परिवहन कराकर सुरक्षित भण्डारण कराएं। तकनीकी कारणों अथवा बैंक खाते में कठिनाई के कारण किसानों को भुगतान के जो ट्रांजेक्शन फेल हुए हैं उनमें तीन दिवस में सुधार कराकर शेष राशि का भुगतान कराएं। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम उपार्जन से शेष बचे बारदानों का समितियों से उठाव कराकर सुरक्षित भण्डारण कराएं। धान उपार्जन में अनियमितता करने वालों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करें। सोहागी खरीदी केन्द्र से संबंधित जाँच 15 दिवस में पूरी करके दोषियों पर समुचित कार्यवाही करें।

 

बैठक में कलेक्टर ने खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि अतिरिक्त वाहन तैनात करके उचित मूल्य दुकानों के लिए आवंटित खाद्यान्न का समय पर परिवहन कराएं। उचित मूल्य दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करके पात्र हितग्राहियों को हर माह खाद्यान्न वितरित कराएं। खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। डभौरा में खाद्यान्न भण्डारण केन्द्र बनाने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। इसका व्यवस्थित वितरण कराएं। कलेक्टर ने फोन के माध्यम से एसडीएम जवा को खाद वितरण के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी सीबीएस जादौन ने बताया कि धान उपार्जन में अब तक किसानों के खाते में 651 करोड़ रुपए पहुंच चुके हैं। अब तक 738 करोड़ रुपए के स्वीकृति पत्रक जारी कर दिए गए हैं। शेष धान का भण्डारण होते ही स्वीकृति पत्रक जारी कराकर तीन दिवस में भुगतान कर दिया जाएगा। बैठक में महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि फेल ट्रांजेक्शन की राशि पुन: जारी करने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। बैठक में जिला प्रबंधक विपणन संघ श्रीमती शिखा वर्मा ने बताया कि सभी सहकारी समितियों में तथा डबल लाक केन्द्रों में खाद उपलब्ध है। जिले में 27 जनवरी तक खाद की दो और रैक पहुंच रही है। बैठक में जिला प्रबंधक वेयर हाउस कमल बागरी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम पीयूष, उप संचालक कृषि यूपी बागरी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button