समाहरणालय -स्थित परिचर्चा भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हुआ आयोजन।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
सीतामढ़ी में आज का दिन भारत के सभी नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है।भारत के प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है ताकि लोकतंत्र की जड़ और मजबूत हो सके।-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्य अतिथि)
समाहरणालय सभाकक्ष में 15वां ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय,पुलिस अधीक्षक श्री अमित रंजन,अपर समाहर्ता राजस्व संदीप कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री बृज किशोर पांडे,जिला भु– अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार ,एसडीओ पुपरी मो०इश्तियाक अंसारी,एसडीओ सदर संजीव कुमार एवं एसडीओ बेलसंड ललित राही ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारीगण,जन प्रतिनिधि,विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स एवं अन्य लोगो ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, भारत निर्वाचन आयोग का स्पीच को सुना।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों,नए मतदाताओं ,जन प्रतिनिधियों ,कार्यालय कर्मियों एवं बीएलओ को शपथ दिलवाई:-
हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अुक्षण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेेंगे
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि *राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने का उद्देश्य भारत की निर्वाचन प्रक्रिया में निष्पक्ष भागीदारी और इसके लिए आम आदमी को जागरूक करना है, जिससे मताधिकार के प्रति लोगो में दायित्व और कर्तव्य का बोध हो और मतदाता मतदान के प्रति उत्साहित रहें।कहा कि लोकतंत्र का रीढ़ देश के मतदाता है।उन्होंने अपने सम्बोधन में सशक्त लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका और महत्व पर बल देते हुए कहा कि मतदान के दिन हम सभी को अपनी दिनचर्या का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य मनाते हुए वोट डालना है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का वोट देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनता है ।
कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने नए मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि *राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं, विशेष कर नए मतदाताओं को अपने मताधिकार के अधिकार को लेकर जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि योग्य नागरिक के साथ योग्य मतदाता बने और आगामी निर्वाचनों में अपने मत का प्रयोग कर भारतीय लोकतंत्र को और समृद्ध और सुंदर बनाएं। उन्होंने कहा कि निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति ,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें*
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उद्देश्य और महत्व पर विस्तृत जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य श्री एसएन झा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के साथ सभी वरीय पदाधिकारियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि गण, नए मतदाता, बीएलओ, जनप्रतिनिधि गणों को के धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन के द्वारा किया गया।