ऑनलाइन पूर्व पंजीयन एवं स्लॉट बुकिंग के बाद ही होगा टीकाकरण
आलोक कुमार तिवारी प्रतिनिधी
रीवा (मध्य प्रदेश):रीवा नगर निगम क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों की नगर परिषदों तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में आज 22 जुलाई को कोविड टीकाकरण किया जायेगा। रीवा शहर के नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत स्थापित 17 टीकाकरण केन्द्रों में प्रात: 9 बजे से शाम 4 बजे तक केवल ऑनलाइन पूर्व पंजीयन एवं स्लॉट बुकिंग के बाद ही प्रथम एवं द्वितीय डोज की कोविशील्ड वैक्सीन लगायी जायेगी। सांयकाल 4 बजे के पश्चात शेष बची वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर ही ऑनस्पाट पंजीयन करके टीकाकरण किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि शहर में आयुर्वेद अस्पताल निपनिया, निपनिया हाई स्कूल, सरस्वती स्कूल दीनदयालधाम पड़रा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरी, संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र ढेकहा, मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल विश्वविद्यालय रोड, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोदाबाग तथा जनता कालेज अनंतपुर रीवा में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह सरस्वती स्कूल इंदिरा नगर, गायत्री स्कूल अरूण नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रतहरा, पीके स्कूल सिरमौर चौराहा, मानस भवन शिल्पी प्लाजा के पास, संजय गांधी अस्पताल के मनोरोग विभाग, सिंधु भवन, स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरहुला कालोनी, वार्ड क्रमांक 32 नंदछाया भवन सोनी बिÏल्डग के पास में टीके लगाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त मेडिकल कालेज के मनोरोग विभाग, सिंधु भवन तथा गोविंदगढ़, गुढ़, रायपुर कर्चुलियान, गंगेव, त्योंथर, चाकघाट, जवा, सिरमौर, सेमरिया, नईगढ़ी, मऊगंज व हनुमना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोवैक्सीन का केवल द्वितीय डोज का टीका भी लगाया जायेगा। मेडिकल कालेज एवं सिंधु भवन में कोवैक्सीन का द्वितीय डोज ऑनलाइन पूर्व पंजीयन के आधार पर ही प्रात: 9 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगा।