कलेक्ट्रेट में प्रभारी कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रभारी कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सब सदैव आमजनता के कल्याण के लिए कार्य करें हर अधिकारी और कर्मचारी सौंपे गये दायित्व का ठीक से निर्वहन करके राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दें। इस दौरान एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, संयुक्त् कलेक्टर श्रेयस गोखले सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।