मऊगंज जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की पूरे जिले में रही धूम
मऊगंज जिले के प्रथम गणतंत्र दिवस समारोह में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
रीवा विशाल समाचार संवाददाता नवगठित मऊगंज जिले का प्रथम गणतंत्र दिवस समारोह जिले भर में गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास से मनाया गया। पूरे जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले भर में गणतंत्र दिवस की धूम रही। जिला स्तरीय समारोह कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्य अतिथि ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। मुख्य समारोह के साथ-साथ जिले के सभी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया गया। सभी नगर पंचायतों, जनपद पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में समारोह पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया।
समारोह में आकषर्क परेड प्रस्तुत की गई। परेड कमाण्डर के नेतृत्व में विभिन्न दलों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। परेड में एसएएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, जिला पुलिस बल महिला, सीनियर एनसीसी, जूनियर एनसीसी, स्काउट एण्ड गाइड, रेडक्रास एवं एनएसएस के दल शामिल रहे। परेड के बाद मुख्य अतिथि ने सभी परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद मुख्य अतिथ ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा वीर नारियों को शॉल-श्रीफल देकर उनका सम्मान किया। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों के माध्यम से जिले और प्रदेश में विकास को प्रदर्शित किया गया।
पुरस्कार वितरण:- गणतंत्र दिवस समारोह का समापन पुरस्कार वितरण से हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया। सशस्त्र परेड में प्रथम स्थान जिला पुलिस बल, दूसरा स्थान विशेष सशस्त्र बल 25वीं वाहिनी तथा तीसरा स्थान जिला महिला पुलिस बल को प्राप्त हुआ। बिना शस्त्र के परेड में एनसीसी सीनियर को प्रथम, स्काउट बालक को दूसरा तथा एनसीसी जूनियर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शासन की योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित कार्यक्रमों में जीवन ज्योति स्कूल नईगढ़ी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर मऊगंज को दूसरा तथा संस्कार वैली स्कूल मऊगंज को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। झांकियों में महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रथम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को दूसरा तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रसना ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर रश्मी चतुर्वेदी, एसडीएम बीके पाण्डेय, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।