
जनसुनवाई में अपर कलेक्टर ने 59 आवेदनों में की सुनवाई
रीवा विशाल समाचार संवाददाता: कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने आमजनता के 59 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। अपर कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का 7 दिवस में निराकरण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। आवेदनों के निराकरण की वरिष्ठ कार्यालय द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। आवेदन पत्र में की गई कार्यवाही से आवेदक को भी अनिवार्य रूप से अवगत कराएं। जनसुनवाई में पेंशन प्रकरण, सीमांकन, जमीन से अवैध कब्जा हटाने, नक्शा तरमीम, उपचार सहायता, मजदूरी भुगतान, नाली निर्माण, खाद्यान्न पर्ची सहित विभिन्न आवेदनों में सुनवाई की गई। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में रामप्रसाद वर्मा निवासी ग्राम पलिया 350 ने जमीन के रिकार्ड में आदेश की इत्तलाबी के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार मनगवां को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। वंशपति गुप्ता निवासी वार्ड क्रमांक 38 रीवा ने मकान से अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। इन्द्रभान द्विवेदी निवासी ग्राम बधरा ने सीमांकन के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम सिरमौर को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। मनोज ताम्रकार निवासी वार्ड क्रमांक 16 रीवा तथा सत्यव्रत पाण्डेय निवासी पुष्पराज नगर ने शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाकर नाली निर्माण के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम को आवेदन पत्र कार्यवाही के लिए प्रेषित किया। मालती देवी निवासी ग्राम गढ़ी ने नक्शा तरमीम के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम त्योंथर को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। नरेन्द्र तिवारी निवासी पोणी ने धान उपार्जन की राशि के भुगतान के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी तथा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को किसान को राशि भुगतान के निर्देश दिए।