
टीएल बैठक में कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाइन एवं सीएम की घोषणाओं के कार्यों को लेकर समीक्षा
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. कलेक्ट्रेट सभागार मऊगंज में गत दिवस कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणाओं की पूर्ति, सीएम हेल्पलाइन और फाइलेरिया उन्मूलन आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में जनवरी माह के प्रकरणों का 50 दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का निर्धारित समय के अंदर अनिवार्य रूप से निराकरण करें। सभी विभागीय अधिकारी विभागों से जुड़ी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए कि मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न योजनाओं की घोषणा की गई थी योजनाओं के कार्य को गति देने के लिए नियमानुसार योजना तैयार करें। हनुमना नवीन कॉलेज भवन, संस्कृत कॉलेज के पुनः प्रारंभ करने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना के सिविल अस्पताल के रूप में उन्नयन, खटखरी बाईपास एवं तहसील मऊगंज नगर परिषद क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण तथा सर्व सुविधा युक्त पार्क निर्माण, देवतालाब शिव मंदिर परिसर में सर्व सुविधा युक्त धर्मशाला निर्माण तथा देवतालाब कॉलेज में स्टेडियम तथा अन्य निर्माण कार्यों के कार्य योजना में प्रगति लाने हेतु योजना अनुसार कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए। बैठक में आगामी 10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन हेतु चलाए जा रहे अभियान की सफलता हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई। टीएल बैठक में अनुपस्थित श्रम निरीक्षक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये कि बोर्ड परीक्षाएं तथा अन्य परीक्षाएं इसी महीने प्रारंभ हो रही है। परीक्षाओं को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए सभी एसडीएम एवं तहसीलदार कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का कठोरता से पालन सुनिश्चित कराएं। कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें। बिना अनुमति और निर्धारित साउंड से तेज लाउडस्पीकर एवं डीजे अन्य प्रकार के ध्वनि विस्तारक बजते जा पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोरता के साथ कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित कराएं। बैठक में संयुक्त कलेक्टर राजेश मेहता, डिप्टी कलेक्टर रश्मि चतुर्वेदी, एसडीएम बीके पांडेय, एसडीएम कमलेश पुरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।