
संभागीय समीक्षा बैठक के निर्णयों पर तत्परता से कार्यवाही करें – कमिश्नर
निर्देशों पर समुचित कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें – कमिश्नर
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने विकास कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री जी उप मुख्यमंत्री जी, सांसद एवं विधायकगणों द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। निर्माण कार्यों के संबंध में दिए गए निर्देशों पर तत्परता से कार्यवाही करें। शीघ्र ही जिला स्तर पर समीक्षा बैठकें आयोजित करके जिलों के विकास की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। संभागीय बैठक के निर्देशों पर समुचित कार्यवाही करके पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन त्योंथर फ्लो नहर में अंतिम छोर तक पानी पहुंचना सुनिश्चित करें। संयुक्त संचालक पशुपालन गौशालाओं के गौवंश की देखभाल के लिए मनरेगा से गौसेवक की तैनाती का प्रस्ताव प्रस्तुत करें।
कमिश्नर ने कहा कि जिला प्रबंधक जल निगम कंदैला समूह नलजल योजना का कार्य 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूरा कराकर योजना में शामिल गांवों की प्रत्येक बसाहट में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें। टमस नदी पर पुल बनाने के लिए 40 करोड़ रुपए की कार्ययोजना बनाई गई है। इसकी प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण कार्य शुरू करने की कार्यवाही करें। मैहर-उमरिया मार्ग पर छोटी महानदी पर क्षतिग्रस्त पुल के सुधार के लिए टेण्डर की कार्यवाही एक माह में पूरा कराएं, जिससे पुल का सुधार कार्य शुरू किया जा सके। बैठक में बताया गया कि चित्रकूट क्षेत्र में सिंचाई सुविधा देने के लिए पाँच छोटे बांधों का निर्माण कार्य मंजूर हो गया है। सीधी से सिंगरौली फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य जारी है। सतना जिले में दौरी सागर बांध निर्माण के डूब क्षेत्र में आने वाली वन भूमि के बदले राजस्व भूमि देने का प्रस्ताव वन विभाग को दिया जा चुका है। सीधी जिले में 108 आपातकालीन सेवा वाहनों की क्षेत्रीय स्तर पर तैनाती कर दी गई है। अतिरिक्त वाहनों के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। मैहर जिले में संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण कार्य पुनर्घनत्वीकरण योजना से मंजूर हो गया है। बैठक में रामनगर माइक्रो सिंचाई परियोजना, गोड़ सिंचाई परियोजना, सिरमौर से डभौरा सड़क के सुधार, सीधी जिले में पिपरोहा से मोहनिया मार्ग की गुणवत्ता की जाँच तथा बेला में सड़कों के जंक्शन में खराब सड़क के सुधार के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन मनोज तिवारी, क्षेत्रीय संचालक औद्योगिक विकास निगम यूके तिवारी, अधीक्षण यंत्री आरईएस अतुल चतुर्वेदी, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा आरपी सिंह, उप संचालक स्वास्थ्य डॉ मेहरा, सहायक संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।