
सामुदायिक एकता ही समय की असली जरूरत है। :– डॉ हुलगेश चलवादी
पुणे: – त्यागमूर्ति रमाई अंबेडकर की जयंती के अवसर पर वाडिया कॉलेज के पास माता रमाई की प्रतिमा का बहुजन समाज पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश मुख्य जोन प्रभारी एवं महासचिव डॉ. हुलगेश चलवादी द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की,
उस समय बसपा कार्यकारिणी सदस्य एवं जोन प्रभारी डॉ. रामचन्द्र जाधव, जिला प्रभारी एवं पूर्व नगरसेवक महेश जगताप, नॉर्थ इंडियन अलायंस के अनिल त्रिपाठी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। चलवादी ने कहा कि माता रमाई का कार्य बहुत महान था और समाज को उनके आदर्श को अपनाकर एकजुट होना जरूरी है. ऐसे मत डॉ हुलगेश चलवादी ने व्यक्त किए और समाज को एक होने के लिए संदेश दिया.