
एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट, पुणे द्वारा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे १४वी ‘भारतीय छात्र संसद’ का उद्घाटन
यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को आदर्श विधानसभा अध्यक्ष का पुरस्कार
पुणे,: एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे और एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित तीन दिवसीय १४वीं ‘भारतीय छात्र संसद’ ८ से १० फरवरी तक विवेकानंद सभामंडप, एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, कोथरूड, पुणे में आयोजित की जाएगी. यह जानकारी एमआईटी डब्ल्यूपीयू के कुलपति डॉ. आर.एम.चिटणीस ने कर्टन रेजर पत्रकार वार्ता में दी.
१४वीं भारतीय छात्र संसद का उद्घाटन शनिवार ८ फरवरी २०२५ को प्रात.१० बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस करेंगे. इस मौके पर महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष प्रो. राम शिंदे, राजस्थान विधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी और सीएमओ बोट के सह संस्थापक अमन गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना को आदर्श विधान सभा अध्यक्ष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
इस छात्र संसद में ४ सत्र आयोजित किये गये है.
पहला सत्र शनिवार ८ फरवरी को दोपहर २ बजे शुरू होगा. भारतीय राजनीति की विचारधारा वामपंथी या दक्षिणपंथी है या दृष्टि से बाहर है, विषय पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, एनएसयू प्रमुख डॉ. कन्हैया कुमार, पूर्व सांसद एड. एस.ए.रहीम, सांसद राजकुमार राउत अपने विचार रखेंगे.
छात्रों के लिए शाम ४.१५ बजे यूथ टू यूथ कनेक्ट पर विशेष सत्र होने जा रहा है.
दूसरा सत्रः रविवार ९ फरवरी को प्रातः ९ बजे शुरू होगा. झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो रावडी संस्कृति एक आर्थिक बोझ या एक आवश्यक सहारा विषय पर व्याख्यान देंगे. लोकप्रिय टीवी पत्रकार रूबिका लैकत, कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा, पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और सांसद रंजीत रंजन अपने विचार रखेंगे.
तीसरा सत्र, रविचार, ९ फरवरी को प्रात ११.४५ बजे शुरू होने वाला है. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, भारतीय संस्कृति या पश्चिमी ग्लैमर भारतीय युवाओं की दुविधा विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे.
इस अवसर पर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापू को भारत अस्मिता जनप्रतिनिधि श्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर प्रसिद्ध अभिनेत्री खुशबू सुंदर और लोकसभा सदस्य अरुण गोविल भी मौजूद रहेंगे.
साथ ही दोपहर ३ से शाम ५ बजे तक विद्यार्थियों के लिए यूथ टू यूथ कनेक्ट सत्र का आयोजन किया गया है. इसके बाद शाम ७.३० बजे लोकतंत्र का रंगमंच कार्यक्रम प्रस्तुति किया जाएगा.
चौथा सत्र, सोमवार १० फरवरी को प्रातः ९ बजे शुरू होने वाला है. एआई और सोशल मीडिया : ताकत या अप्रत्याशित संकट विषय पर मेघालय विधानसभा अध्यक्ष थॉमस ए. संगमा, वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल, टीवी ९ नेटवर्क के कार्यकारी संपादक आदित्य राज कौल और आईटेक के प्रबंध निदेशक असीम पाटिल अपने विचार साझा करेंगे.
सोमवार १० फरवरी सुबह ११.४५ बजे होगा. समापन समारोह में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री दत्तात्रेय भरणे उपस्थित रहेंगे.
विश्वविख्यात वैज्ञानिक पद्मविभूषण डॉ.रघुनाथ माशेलकर, तुषार गांधी, प्रो. डॉ. विश्वनाथ दा. कराड, अनु आगा, अभय फिरोदिया, लोबसांग सांगे, मार्क टुली, न्यायमूर्ति एन. संतोष हेगडे, डॉ. विजय भटकर और नानिक रूपानी इस छात्र संसद के संरक्षक है.
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राहुल विश्वनाथ कराड इस छात्र संसद के संस्थापक हैं.
यह छात्र संसद केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय, महाराष्ट्र राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्रालय, महाराष्ट्र राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय तथा यूनेस्को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सहयोग से आयोजित की जा रही है.
यह संसद राष्ट्रीय शिक्षक कांग्रेस फाउंडेशन, राष्ट्रीय महिला संसद, सरपंच संसद और भारत अस्मिता राष्ट्रीय पुरस्कार के सहयोग से आयोजित की जाएगी. भारतीय विश्वविद्यालय संघ और कई राष्ट्रीय संगठनों ने भी इस संसद को समर्थन दिया है.
विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.bharatiyachhatrasansad.org पर जाएं. साथ ही अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इसमें भाग लेने की अपील की गई है.
विधायकों के लिए नेतृत्व क्षमता निर्माण कार्यक्रम
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी का विधायकों के लिए नेतृत्व क्षमता निर्माण कार्यक्रम ८ से ९ फरवरी तक कोथरूड स्थित डब्ल्यूपीयू के संत श्री ज्ञानेश्वर हॉल में आयोजित किया जाएगा. इस में देश भर के लगभग २५० विधायकों ने इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए सहमति व्यक्त की है. इस वर्ष आयोजित नेतृत्व क्षमता निर्माण कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विधायक भारतीय छात्र संसद में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के साथ बातचीत एवं चर्चा करेंगे.
यहां पर विधायकों के लिए तीन विशेष सत्र भी आयोजित किए गए है. जिसमें
सत्र १ : निर्वाचन क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का सृजन
सत्र २ : विधि निर्माता और नौकरशाह : विकास के एजेंट
सत्र ३ : राजनीतिक संचार : सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग
यह जानकारी एमआईटी डब्ल्यूपीयू के प्रो वाइस चांसलर डॉ. मिलिंद पांडे, डॉ. मुकेश शर्मा, प्रो.डॉ. परिमल माया सुधाकर, डॉ. हितेश जोशी, डॉ. अंजलि साने, डॉ. पोर्णिमा इनामदार, प्रो. गोपाल वामने, एमआईटी डब्ल्यूपीयू छात्र परिषद के अध्यक्ष पृथ्वीराज शिंदे, उपाध्यक्ष अपूर्वा भेंगडे और नितीश तिवारी उपस्थित थे.