सीतामढ़ी

जिला पदाधिकारी द्वारा विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर 34 पंचायतों को टीवी मुक्त घोषित किया जाएगा 

जिला पदाधिकारी द्वारा विश्व यक्ष्मा दिवस के अवसर पर 34 पंचायतों को टीवी मुक्त घोषित किया जाएगा 

विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी

सीतामढ़ी :  जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडे की अध्यक्षता में मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सिविल सर्जन सीतामढ़ी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक , सभी स्वास्थ्य प्रबंधक , प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक आदि उपस्थित हुए।

जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जेड जावेद द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया कि जिले में नोटिफिकेशन का दर माह जनवरी में 101 परसेंट रहा एवं सक्सेस रेट का दर 86 परसेंट रहा जो सराहनीय है, जिला औसत से कम नोटिफिकेशन वाले प्रखंडों में चौरौत, सोनबरसा, बोखरा, बाजपट्टी, परसौनी , मेजरगंज, एवं रुन्नीसैदपुर को नोटिफिकेशन दर बढ़ाने हुए निर्देश दिया गया साथ ही मेजरगंज प्रखंड को सक्सेस रेट निक्षय पोर्टल पर अपडेट किए जाने हेतु चेतावनी दिया गया।

डॉ जावेद द्वारा जिले में चल रहे 100 दिवसीय सघन यक्ष्मा जागरूकता एवं खोज अभियान कार्यक्रम अंतर्गत प्रखंडों में हो रहा है कैंपों का डाटा 100% निश्चय पोर्टल पर ससमय अपडेट किए जाने हेतु निर्देश दिया गया।

डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण द्वारा बताया गया कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी महोदय द्वारा वर्ष 2024 में 34 पंचायत को टीवी मुक्त पंचायत घोषित किए जाने हेतु प्राप्त दावा की सत्यापन हेतु सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है जिसका सत्यापन कर एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करावे ताकि जिला पदाधिकारी महोदय को उपस्थित कर संबंधित पंचायत को प्रमाणीकरण एवं महात्मा गांधी जी की स्मृति चिन्ह भेंट किए जाने हेतु अग्रेतर करवाई किया जा सके।

डॉ जावेद द्वारा बताया गया कि 100 दिवसीय अभियान अंतर्गत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक, स्कूली बच्चों के बीच क्विज कंपटीशन, मीडिया कार्यशाला , निजी चिकित्सकों के साथ बैठक, समाज में जन जागरूकता का कार्य आदि वृहद रूप से कराया जा रहा है सभी प्रखंडों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर उसका फोटो एवं वीडियो विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें जिसे राज्य एवं केंद्र स्तर पर भेजा जा सके।

डॉ जावेद द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंडों में सी-वाई टीवी वैक्सीन आपूर्ति की जा चुकी है जिसका तिथिवाद अगस्त 2025 में है उससे पूर्व सभी यक्ष्मा मरीजों के कॉन्टेक्ट्स का सी-वाई टीवी जांच सुनिश्चित करें किसी भी परिस्थिति में वैक्सीन तिथिवाद नहीं होना चाहिए अन्यथा इसकी सारी जवाबदेही संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की होगी।

सिविल सर्जन सीतामढ़ी द्वारा यक्ष्मा कार्यक्रम में एम डी आर रोगियों के लिए डी -पाम रेजीमेंन प्रारंभ होने की सूचना दी गई एवं सभी चिकित्सकों एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उक्त रेजीमेंन के संबंध में प्रशिक्षित किए जाने का निर्देश जिला यक्ष्मा पदाधिकारी को दिया गया।

अंत में जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी की अध्यक्षता में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों ने टीवी मुक्त भारत के निर्माण में अपना पूरा योगदान देने की शपथ लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button