प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन आज
रीवा विशाल समाचार संवाददाता संभागीय आईटीआई रीवा में 13 फरवरी को प्रात: 10 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में वर्ष 2022, 2023 और 2024 के आईटीआई प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनी एवं अप्रेंटिस के पद पर साक्षात्कार के बाद भर्ती का अवसर दिया जाएगा। इन पदों पर भर्ती हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड हरिद्वार प्लांट के लिए की जाएगी। इसमें फिटर, टर्नर, एमएमव्ही, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिस्ट, वेल्डर तथा इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय के आईटीआई प्रशिक्षणार्थी शामिल हो सकते हैं। ट्रेनी एवं अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए प्रशिक्षणार्थियों की आयु 18 से 26 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित आवेदकों को वेतन 23626 रुपए निर्धारित किया गया जो कटौती के बाद 16387 रुपए देय होगा। पीएफ और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। साक्षात्कार में शामिल होने के लिए आवेदक अपने साथ सभी दस्तावेज एवं पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ अवश्य लाएं।