
जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में परिचर्चा भवन में धान अधिप्राप्ति की बैठक की गई।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
धान अधिप्राप्ति एवं सीएमआर की समीक्षात्मक बैठक में जानकारी दी गई कि अभी तक कुल 8617 किसानों से 58939 मेट्रिक टन धान क्रय किया गया है जो लक्ष्य(79056 मीट्रिक टन)का 74.55% है।
जानकारी दी गई कि कुल क्रय धान 58939 मीट्रिक टन का समतुल्य सीएमआर 40479 मीट्रिक टन होता है जिसमें से राज्य खाद्य निगम को 16907मेट्रिक टन का आपूर्ति किया जा चुका है जो कुल सीएमआर का 41.77% है।
तेज नारायण राइस मिल रुन्नीसैदपुर,आरके sons चुरा एंड राइस मिल डुमरा, मां दुर्गा राइस मिल बाजपट्टी के द्वारा धीमी गति से सीएमआर आपूर्ति करने के कारण जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट की गई। निर्देश दिया गया कि पैक्सो से सहमति प्राप्त करके परफॉर्मेंस के आधार पर अन्य मिलों के साथ टैग कर दिया जाए।
वहीं बैठक में जानकारी दी गई कि गेहूं अधिप्राप्ति —2025– 26 के लिए 207 समितियों का चयन किया गया है।
बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी,जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी एसएफसी, सभी B C O तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।