फास्ट न्यूज / यूट्यूब चैनल द्वारा भ्रामक एवं तथ्यहीन, विडियो का भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय द्वारा किया गया खंडन ?
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता
सीतामढ़ी: उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि आज दिनांक- 15.01.2025 को कार्यालय के संज्ञान में आया कि एक यूट्यूब चैनल सीतामढ़ी फास्ट न्यूज द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, कार्यालय के संबंध में एक भ्रामक न्यूज चलाया गया जिसका शीर्षक ” सीतामढ़ी में नहीं थम रहा दलाली, DCLR Office में बिना पैसे दिए नहीं हो रहा है एक भी काम” इस संदर्भ में उनके यूट्यूब चैनल के तथाकथित विडियों को देखने के क्रम में पता चलता है कि प्रस्तुतकर्ता ने एक मलकिनिया देवी, ग्राम- मटियार कला का साक्षात्कार किया। जिसमें उन महिला ने बताया कि उनका दाखिल-खारिज वाद अंचल स्तर पर अस्वीकृत हो गया है अब उस दाखिल-खारिज वाद को अपील करना है एवं उसे लिखने हेतु किसी विद्वान अधिवक्ता के द्वारा फीस की मांग की गई थी। इसी फीस को पैसे की वसूली का नाम देकर इस यूटयूब चैनल के द्वारा कार्यालय की छवि धूमिल करने की नियत से भ्रामक एवं तथ्यहीन न्यूज चलाया गया है। न्यूज चैनल का दायित्व होता है कि किसी भी तथ्य को आम जनों के बीच सही तरीके से लाए परन्तु इस तरह का भ्रम फैलाकर कार्यालय को बदनाम करने से लोगों का विश्वास इस प्रकार के न्यूज / यूट्यूब चैनल से पूर्णतया हट जाता है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना द्वारा कार्य की पारदर्शिता को बनाये रखने हेतु सभी तथ्यों के जानकारी हेतु ऑनलाईन पोर्टल भी बनाये गये है एवं हमारे कार्यालय के कर्मी गण भी लोगों की सहायतार्थ हेतु तत्पर रहते है।
अतएवं उपरोक्त न्यूज चैनल / यूटयूब चैनल द्वारा प्रसारित तथा कथित विडियों को भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय सीतामढ़ी सदर सीधे तौर से खण्डन किया है।? .