
पंचशील शोसल फाउंडेशन की तरफ से छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई।
पुणे: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर पंचशील सोशल फाउंडेशन, स्व.मच्छिन्द्रदादा एकनाथ फाउंडेशन और मिलिंद बुद्ध विहार के साथ ही व्यापारिक संघ की तरफ से आज छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की
इस समय पंचशील शोसल फाउंडेशन के संस्थापक ,अध्यक्ष श्री पप्पू भाऊ गायकवाड़ पूर्व नगरसेवक श्री प्रदीप भाऊ गायकवाड़, ने पंचशील चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर लड्डू वितरण किए उस समय पंचशील शोसल फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री महेंद्र भाऊ कांबले , आंनद सवाणे और बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।